शिक्षक समस्याओं को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक से मिले माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारी।
—————————————————
- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष महेश राम व जिलामंत्री गिरिजानंद यादव ने शिक्षकों के समस्याओ को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक संत कबीर नगर से मुलाकात कर ज्ञापन देकर शिक्षक समस्याओं के निस्तारण की मांग की।उन मांगों में शिक्षक- कर्मचारियों के वेतन से एनपीएस अंशदान की कटौती करने के बाद भी प्रान एकाउन्ट अपडेट नहीं है त्वरित निस्तारण करने,31मार्च 2025 को सेवानिवृत्त होने वाले प्रधानाचार्यो, शिक्षकों के पेंशन, जीपीएफ, ग्रेच्युटी व सामूहिक जीवन बीमा की पत्रावली विद्यालयों से मंगाकर समय से उप शिक्षा निदेशक कार्यालय प्रेषित करने,जनपद के समस्त सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों की वरिष्ठता सूची 31 मार्च 2025 के पूर्व जारी करने व बिना वरिष्ठता का निर्धारण किये पदोन्नति की कारवाही न करने,सेवानिवृत्त शिक्षकों के नोशनल इंक्रिमेंट की पत्रावाली की समीक्षा कर उप शिक्षा निदेशक को भेजने,प्रोजेक्ट अलंकार की लंबित पत्रावली का निस्तारण कर शिक्षा निदेशक माध्यमिक को प्रेषित करने,बोर्ड परीक्षा में अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक की ड्यूटी लगाते समय शिक्षकों की दूरी संबंधित समस्याओं को ध्यान में रखने,अपार आईडी के निमार्ण में विद्यालय स्तर पर आने वाली समस्याओं का समाधान करने,त्रुटिपूर्ण आधार को ठीक कराने के लिए जनपद के सभी विद्यालयों में कैम्प लगाने,मण्डलीय, जनपदीय व क्षेत्रीय क्रीड़ा प्रतियोगिताओं के आयोजन पर खर्च धनराशि का भुगतान समता के आधार पर करने की मांग की गई।जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय ने त्वरित निस्तारण की सहमति जताई।उक्त अवसर पर जिलाध्यक्ष महेश राम,जिलामंत्री गिरिजानंद यादव,जिला कोषाध्यक्ष पुनीत कुमार त्रिपाठी,रमेश चंद्र पाण्डेय, विंध्याचल सिंह,विजय कुमार यादव उपस्थित रहे।